दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस बीच एनडीए (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
जिसके लिए संसद भवन में राजनीति के सभी बड़े दिग्गज जुटने लगे है..बता दें नामांकन के समय पीएम मोदी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद। एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू थोड़ी देर में नामांकन करने वाली हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं।