दुबई: पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई (Dubai) के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है। परवेज मुशर्रफ गंभीर बीमारियों के शिकार थे। मीडिया रिपोर्ट्स में परवेज मुशर्रफ को कुछ हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
हाल के दशकों में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध की बात होती है तो उनमें जुलाई 2001 की आगरा शिखर वार्ता का जिक्र जरूर होता है। आगरा को उसकी गंगा-जमुनी साझी विरासत के लिए चुना गया, लेकिन अफसोस यहां भारत और पाक के बीच उच्चस्तरीय वार्ता हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। जुलाई 2001 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मुशर्रफ की आगरा में मुलाकात हुई। इस शिखर वार्ता में कश्मीर मसले को लेकर मुशर्रफ के साथ सहमति नहीं बनी।
यह भी पढ़े: http://गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया, फिर लहराए हथियार