Sunday, February 1, 2026
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशपुणे की सब्जी मंडी में आग लगने से 90 स्टॉल, 2 टेम्पो...

पुणे की सब्जी मंडी में आग लगने से 90 स्टॉल, 2 टेम्पो जलकर खाक

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को एक सब्जी बाजार में आग लग गई, जिसमें करीब 90 स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए और दो टेंपो जल गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हडपसर उपनगर के हंडेवाड़ी इलाके के चिंतामणि नगर स्थित बाजार में तड़के करीब 1.45 बजे लगी आग में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। आग से करीब 90 स्टॉल जलकर खाक हो गए, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियां भी जलकर खाक हो गईं। एक दमकल अधिकारी ने कहा कि दो टेंपो भी जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को काम पर लगाया गया और 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, “आग में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।”

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular