दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है। बीत कुछ हफ्तों से इसमें तेजी आई है। कुछ सप्ताह पहले तक देश भर में संक्रमण के मामले रोजाना करीब 500 थे जो कि अब एक हजार के पास चले गए हैं। बीते शनिवार को संक्रमण का यह आंकड़ा 1000 के पार चला गया। बीते 130 दिनों का यह सर्वाधिक आंकड़ा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड पर सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 918 नए केस मिले। इसके साथ ही संक्रमण के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की जान गई। दो मौतें राजस्थान, एक कर्नाटक और एक केरल में हुई। कोरोना से देश भर में अब तक 5,30,806 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई।