Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, विधि-विधान से की बाबा...

काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, विधि-विधान से की बाबा की पूजा अर्चना

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का आज वाराणसी दौरा है। पीएम वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वाराणसी पहुंच गए हैं।

एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को स्पॉट किया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर सचिन लाल कुर्ते में नजर आए। बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री भी वाराणसी पहुंच गए हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)और रवि शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए और बाबा के दरबार में पूजा-पाठ की।  बाबा के धाम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लाल कुर्ता, गले में फूलों की माला और गमछे में नजर आए।

रशासन ने जो सूची तैयार की है, उसके मुताबिक गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें क्रिकेट की हस्तियां भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े: हैरतअंगेज स्टंट कलाबाज चमन वर्मा ने की सीएम धामी से भेंट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular