Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडBy-Election Result: CM जीत के बाद देखिए धामी ने वो कर दिखाया...

By-Election Result: CM जीत के बाद देखिए धामी ने वो कर दिखाया जो योगी भी नहीं कर सके, क्या बोले सीएम धामी

- Advertisement -

बागेश्वर : बागेश्वर उपचुनाव में जीत के बाद ना केवल सीएम(CM) धामी ने आलाकमान का अपने ऊपर विश्वास और मजबूत कर दिया है वही उपचुनाव मे आएं परिणामो मे धामी ने वो कर डाला जों यूपी सीएम योगी भी नहीं कर पाए जी हा चंदन राम दास के निधन के बाद ये सीट जितना बीजेपी के लिए जरुरी था लेकिन स्थिति जमीन पर कमजोर लग रही थी लेकिन ये धामी का ही दम था की उन्होंने आखिरी के तीन दिन बागेश्वर मे ही कैम्प कर पूरी तस्वीर ही बदल डाली और जीत बीजेपी के प्रत्याशी की हुई जबकि यू पी के घोसी मे योगी जैसे मुख्यमंत्री होने के बावजूद बीजेपी अपना प्रत्याशी नहीं जीता पाई साफ है आखिरी दम तक पार्टी के पक्ष मे लड़ने की सीएम (CM) धामी की कोशिश ही उन्हें अलग परिणाम दिला पाई साफ है बागेश्वर उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने में रियल हीरो साबित हुए स्वयं भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही चुनाव में कांग्रेस की तुलना में कमजोर दिख रही थी लेकिन मुख्यमंत्री पहले ही रणनीति तैयार कर चुके थे जिसका उन्होंने हालांकि खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़े: विशेषाधिकार हनन पर विधानसभा अध्यक्षा में लगाई फटकार

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular