मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिवालखास विधानसभा (UP Election) में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंची बीजेपी की स्टार प्रचारक पहलवान बबीता फोगाट को शनिवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि इस दौरान आरएलडी समर्थकों ने बबीता फोगाट के काफिले को घेर लिया। लाठी-डंडों से लैस दर्जनों आरएलडी समर्थकों ने बबीता फोगाट के काफिले में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। इस मामले में बीजेपी नेताओं ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इस घटना को दो राजनीतिक दलों के समर्थकों में मारपीट का मामला बताया है, उसने बबीता फोगाट पर हमले से इनकार किया है।
फोगाट ने दावा किया कि सामने खड़ी हार को देख रालोद और गठबंधन के कार्यकर्ता बौखला गए हैं। इस वजह से उन पर हमला करते हुए कार्यकर्ताओं ने अजीत चौधरी द्वारा कही गई बात को सच कर दिया है। बबीता फोगाट ने चुनाव (UP Election) में बहुमत से बीजेपी की सरकार आने का दावा किया।
यह भी पढ़े: मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन