Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसर्राफ से दिनदहाड़े आभूषण लूटे

सर्राफ से दिनदहाड़े आभूषण लूटे

- Advertisement -

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कस्बा नकुड क्षेत्र में बुधवार को एक आभूषण प्रतिष्ठान से ग्राहक के वेश में आये तीन लुटेरे आभूषणों से भरे बाक्स को लेकर फरार (Loot) हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सबसे पुराने सर्राफ नरेंद्र की दुकान पर आज दोपहर दो युवक और एक युवती आए और सोने की अगूंठी देखने लगे। इसी दौरान वह सोने की अंगूठी से भरी डिब्बी दुकान से उठाकर दिन दहाड़े फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एक युवक और युवती दुकान के अंदर आ गए और एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा।

दुकान के अंदर आए युवक और युवती ने सर्राफ को अंगूठी दिखाने को कहा जैसे ही सर्राफ नरेंद्र ने जेवरात से भरी डिब्बी को खोला और दिखाया तो युवक और युवती तुरंत ही डिब्बी लेकर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

दिन-दहाड़े सरे बाजार हुई इस घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। नकुड के सर्राफा बाजार में दिन दहाड़े हुई लूट (Loot) के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है और दहशत व्याप्त है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखवायी गई है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: http://काशी विश्वनाथ धाम में बिखरेगी लेजर शो की छटा, दिखेंगे देवाधिदेव महादेव के रूप

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular