Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर: जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ (Police Encounter) में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक अन्य को धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि देर शाम मुखबिर की सूचना मिली कि पाँच बदमाश गोबरा गांव नदी मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में वही योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्साको ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

उन्होंने कहा कि घायल अपराधी का नाम हरीश चंद्र पांडेय निवासी ग्राम पोखरा है, वहीं एक बदमाश अवनीश यादव पूर्व सागर निवासी नरहन थाना केराकत को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध जिले के कई थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़े : आम चुनाव तय करेंगे देश का भविष्य: अखिलेश यादव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular