Monday, November 3, 2025
Homeउत्तराखंडसैनिक अस्पताल देहरादून में बड़े धूम-धाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

सैनिक अस्पताल देहरादून में बड़े धूम-धाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

देहरादून: भारतीय सेना के कर्त्यव्य वाक्य “Olive greens…… Defending Environment” के अनुरूप सैनिक अस्पताल देहरादून में विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सप्ताह भर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे जल संरक्षण एव कचरा संवर्धन भी शामिल था।

 

 

इस श्रृंखला में दिनांक ४ जून २०२३ को प्रांत ६ बजे कमाडेंट ब्रिगेडियर मोहन सिंह बिष्ट महोदय ने साइकिल रैली एवं रन फोर फॅन को हरी झण्डी दिखा कर प्रारम्भ किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, जवान तथा उनके परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रास्ते में प्लस्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित करते हुए शहर वासियों को पर्यावरण की महत्ता का संदेश दिया। उसके पश्चात श्रमदान का आयोजन कर आस पास की नालियों व सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता की गई।

तथापि सैनिक अस्पताल देहरादून में नई पहल करते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पोलीथीन के प्रयोग को रोकने में सहयोग हेतु प्रेरित करते हुए एक कपड़े का थैला देने की शुरुवात की।

दिनांक ५ जून २०२३ को मुख्य कार्यक्रम के तहत कमांडेंट ब्रिगेडियर मोहन सिंह बिष्ट की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ३५ फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गये, जिसके पश्चात पूरे गढ़ीं कैंट के जवानो तथा परिवारो ने सैनिक अस्पताल देहरादून के सभागार में आयोजित व्याख्यान एवं प्रदर्शनी में भाग लिया।

 इस अवसर पर कमाडेंट महोदय ने पर्यावरण की महत्ता एवं इसमें हमारे व्यक्तिगत व सामूहिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी से स्वच्छ एव सुंदर भारत की कल्पना को साकार करने का आहवाहन किया।

यह भी पढ़े: http://Cyclone Biparjoy: 3 दिनों में बेहद खतरनाक होगा तूफान, भारत सहित इन देशों पर होगा असर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular