Friday, July 4, 2025
Homeदेश/विदेशCyclone Biparjoy: 3 दिनों में बेहद खतरनाक होगा तूफान, भारत सहित इन...

Cyclone Biparjoy: 3 दिनों में बेहद खतरनाक होगा तूफान, भारत सहित इन देशों पर होगा असर

नई दिल्ली। अरब सागर में साल 2023 का पहला प्री मॉनसून तूफान हर दिन तेज होता जा रहा है। समुद्र में बना डीप-डिप्रेशन चक्रवात में बदल चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज, 08 जून को सुबह साढ़े पांच बजे चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर लगभग 13.9N और 66.0E पर केंद्रित रहा और गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम व मुंबई से 910 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक, ये उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तेज होगा।

3 दिनों में बेहद गंभीर होगा चक्रवाती तूफान (Cyclone Biparjoy)

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में ये बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclone Biparjoy) के रूप में बदल सकता है। आईएमडी ने पहले ही 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के 12 जून तक एक बहुत गंभीर चक्रवात की ताकत को बनाए रखने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के समुद्री किनारे के शहरों में देखने मिलेगा।

इसके साथ ही आईएमडी का ये भी कहना है कि चक्रवात कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों से बहुत दूर जा रहा है, लेकिन तटीय इलाकों में कुछ तेज़ हवाएं चलेंगी और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी और इस चक्रवात का लैंडफॉल पाकिस्तान में होने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी ने अभी तक भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान सहित अरब सागर से सटे देशों पर किसी बड़े प्रभाव की भविष्यवाणी नहीं की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सिस्टम का अस्थायी ट्रैक उत्तर दिशा में होगा लेकिन कई बार तूफान पूर्वानुमानित ट्रैक और तीव्रता को गलत साबित कर देते हैं।

गुजरात में अलर्ट

मौसम विभाग ने समुद्री किनारे वाले शहरों में प्रशासन को अलर्ट किया गया है। साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना जताई गई है। बता दें कि अरब सागर में साल के पहले प्री मानसून तूफान का नाम ‘बिपारजॉय’ (Biparjoy) रखा जाएगा, जिसका बांग्लादेश ने सुझाव दिया है।

यह भी पढ़े: वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय का निधन 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular