Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनर्सिंग होम संचालिका का शव मिला

नर्सिंग होम संचालिका का शव मिला

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कांट क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में गुरुवार सुबह महिला डॉक्टर का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में चेंबर में दुपट्टे से लटका (Hanging)  मिला। मृतका के पति ने अस्पताल के पार्टनर पर अस्पताल हड़पने के लिए हत्या करके शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कांट क्षेत्र के कुर्रिया कला रोड़ पर एवन नर्सिंग होम चलाने वाली डा रुचि सक्सेना (25) का शव आज उनके नर्सिंग होम में उन्हीं के चेंबर में छत के कुंडे में लटका (Hanging) हुआ मिला है। रुचि नर्सिंग होम चलाती थी तथा चिकित्सक बाहर के थे यह केवल प्रबंधन का काम करती थी।

चौरसिया ने बताया कि इसी नर्सिंग होम के एक अन्य पार्टनर सोनू है जिन पर मृतका के पति मुलायम ने आरोप लगाया है कि अस्पताल हड़पने के लिए पत्नी की हत्या करके उनका शव लटका दिया गया है।

यह भी पढ़े: http://डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने की आत्महत्या

RELATED ARTICLES

Most Popular