बांदा: अतर्रा थाना क्षेत्र में मुम्बई से वापस लौटा एक युवक घर न जाकर होटल में ठहर गया। उसने होटल के कमरे में गुरुवार की रात इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इंस्टाग्राम में लाइव करते समय उसने अपने दोस्त को भी साझा किया। पुलिस ने होटल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि फतेहगंज के पियार गांव के धोबिन पुरवा निवासी युवक रोहित (23) पुत्र भगवानदीन मुम्बई में पेंटिंग का काम करता था। वहां से वह गुरुवार को वापस लौटा और घर न जाकर अतर्रा कस्बे के संचिता रेस्टोरेंट्स एवं होटल में एक कमरा लेकर उसी में ठहर गया था।
काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर होटल के मैनेजर शैलेंद्र ने पीछे की खिड़की से जाकर देखा तो युवक का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ दिखाई पड़ा। यह देखते उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके से थाना प्रभारी मनोज शुक्ला ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाएं।
एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि रात को लगभग 11-12 बजे उसने इंस्टाग्राम में लाइव करके आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। मृतक के परिजनों ने भी इंस्टाग्राम में उसे खुदकुशी (Suicide) करते हुए देखा था। लेकिन घटनास्थल कहां है यह परिवार के लोग नहीं समझ पाए। जिससे उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी। आधार कार्ड व होटल में लिखाए गए पते के अनुसार घटना की सूचना परिजनों को दी गई। आत्महत्या का कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़े: http://मेडिकल काॅलेज में मरीजों का इलाज करते फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार