Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएसपी साहब! 10 लाख की रंगदारी दे दो , नहीं तो परिवार...

एसपी साहब! 10 लाख की रंगदारी दे दो , नहीं तो परिवार को जलाकर मारूंगा

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रंगदारी मांगने का अनोखा मामला सामने आया है। अनोखा मामला इसलिए क्योंकि ये मामला जानता से नहीं सीधा पुलिस से जुड़ा हुआ है। दरअसल, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा से फोन पर रंगदारी में दस लाख रुपये मांगे गए हैं। जानकारी के मुताबिक फोन करने वाला कोई सिरफिरा है, जिसने धमकी दी है। अगर मांग पूरी नहीं की गई तो, वह एसपी सहित उनके परिवार को जलाकर जान से मार देगा।

आपको बता दें कि इस मामले की रिपोर्ट एसपी के टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्यालय के सिपाही ने दर्ज कराई है। पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ पुलिस कप्तान को अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि युवक बरेली का रहने वाला है। फिलहाल, उसकी तलाश में हापुड़ पुलिस जुटी हुई है। हापुड़ थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक एसपी के टेलीफोन ड्यूटी पुलिस कार्यालय पर 18 मार्च को एक फोन कॉल आया था। कॉल रिसीव करते ही सामने से एक युवक ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया। उसने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से बात कराओ। इसके बाद सिपाही ने कारण पूछा, तो सिरफिरा युवक कहने लगा कि तुम्हारे कप्तान से 10 लाख रुपये की रंगदारी चाहिए। उसने कहा कि अगर उसे 10 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो वह तुम्हारे पुलिस कप्तान और उसके परिवार को जलाकर जान से मार देगा।

यह भी पढ़े: http://पद्मा लक्ष्मी बनीं इस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular