Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडफर्जी मार्क शीट व डिग्री देने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

फर्जी मार्क शीट व डिग्री देने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

- Advertisement -

देहरादून:  एसटीएफ ने फर्जी मार्क शीट व डिग्री देेने वाले गिरोह के वांछित चल रहे सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी 2023 को कोतवाली देहरादून द्वारा हाई स्कूल व इंटर की फर्जी मार्क शीट बनाने वाले एक ब्यक्ति राज किशोर राय को गिरफ्तार किया गया था जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेजा था। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेश पर उक्त मुकदमे का जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान उपरोक्त मुकदमे में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के गिरोह का सरगना सहेंद्र पाल पुत्र हरपाल निवासी खतौली का नाम पता प्रकाश में आया था।

जांच के दौरान यह भी प्रकाश में आया आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एनसीआरई नाम से एक संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अधिनियमित होने संबंधी भ्रामक तथ्य प्रकाशित किए गए थे। जांच के दौरान सहेद्रपाल की कई समय से तलाश की जा रही थी जो अपने घर खतौली से फरार चल रहा था एवं जिसने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा वांछित सहेंद्र पाल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम को निर्देशित किया गया। एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस विवेचक के साथ मिलकर कल 12 मार्च 2023 को वांछित सहेंद्र पाल को टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से सुकरताल मोरना जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सहेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि वह राजकिशोर को पिछले 7-8 वर्षों से जानता है एवं राजकिशोर को उसी ने फर्जी मार्क शीट बनाने का आईडिया दिया था जिसके लिए उन्होंने एक फर्जी संस्था एनसीआरई के नाम से खोली थी जिसमें वह स्वयं मेंबर था एवं राजकिशोर से मिलकर हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट फर्जी उपलब्ध कराते थे।

यह भी पढ़े: http://60 उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्धन महिलाओं को किया सम्मानित

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular