Wednesday, November 5, 2025
Homeदेश/विदेशजस्टिस सोनिया गोकानी बनेंगी गुजरात हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस सोनिया गोकानी बनेंगी गुजरात हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

- Advertisement -

गुजरात: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट की सबसे सीनियर जज जस्टिस सोनिया गोकानी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। गुजरात के मौजूदा चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। जस्टिस गोकानी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब जस्टिस अरविंद कुमार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार छोड़ देंगे।

गुजरात हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस
जस्टिस गोकानी पहली महिला जज होंगी जो कि गुजरात हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस बनेंगी। वह 15 दिन तक बतौर चीफ जस्टिस काम करेंगी।बता दें जस्टिस गोकानी 25 फरवरी को रिटायर हो जाएंगी।बता दें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल की उम्र में और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं।

यह भी पढ़े: http://आशारोड़ी के पास टक्कर के बाद खाई में गिरी कार व बाइक, मां-बेटे की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular