Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने टेका संत रविदास मंदिर में मत्था, सेवादारों ने बांधा...

CM योगी ने टेका संत रविदास मंदिर में मत्था, सेवादारों ने बांधा रुमाल

- Advertisement -

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज संत रविदास जयंती है। सीएम योगी दौरे के दूसरे दिन लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर के रविदास मंदिर पहु्ंचे। वह  रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले कल सीएम योगी ने फार्मा सेक्टर से जुड़े नेशनल सेमिनार में हिस्सा लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि यूपी असीम संभावनाओं का प्रदेश है।

आज संत रैदास की 646वीं जयंती है। CM योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। उन्होंने रविदासिया धर्म प्रमुख संत निरंजन दास से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। स्वर्ण मंदिर में CM योगी का सिर पर रुमाल बांधकर स्वागत किया गया। सीएम ने संत रविदास मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि रविदास जी की 646वीं जयंती कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संदेश भेजा है। उन्होंने अपने संदेश में सभी भक्तों और सेवादारों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर  आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को जानकर काफी प्रसन्नता हुई है। रविदास जी के दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं।

यह भी पढ़े: http://लंबी बीमारी के बाद दुबई में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular