Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसतपाल महाराज ने पंडित दीन दयाल गृह आवास (होम स्टे) के अंतर्गत...

सतपाल महाराज ने पंडित दीन दयाल गृह आवास (होम स्टे) के अंतर्गत निर्मित गढ़वाल दर्शन होम स्टे का निरीक्षण किया

- Advertisement -

 देहरादून: मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व व संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि यहां पर होमस्टे का संचालन महिलायें कर रही हैं। कहा कि महिलाओं को स्थानीय भोजन के साथ ही वेस्टर्न भोजन बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि मोटे अनाज को लेकर हम इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स वर्ष मना रहे हैं, जिसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। आज उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद से बनी भोजन की थाली बड़े-बड़े होटलों में परोसी जा रही है। कहा कि होमस्टे में शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, मकान उत्तराखंड काष्ठकला शैली में बने, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जी-20 सम्मेलन में उत्तराखंड को मौका मिला है, अपनी संस्कृति को देश-विदेश में पहुंचाने का यह एक अच्छा अवसर है।

सतपाल महाराज द्वारा पार्किंग व्यवस्था, फ्लोटिंग जेटी, प्रशिक्षण आयुसीमा में छूट हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि तिवाड़ गांव में 15 पंजीकृत होमस्टे हैं, जिनमें से 10 लोगों को राज्य सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही 08 लोगों को मोटर वोट हेतु राज्य सहायता दी जा चुकी है। क्षेत्र में कही विकास कार्य किये जायेंगे, रोजगार के अवसर प्राप्त किये जायेंगे, क्षेत्र को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र का यह एकमात्र गांव है, जो होमस्टे हब ग्राम है। कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, बोटिंग पॉइंट बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था, मोटणा-झिवांली मोटर मार्ग व पीपलडाली-म्यूंडा मोटर मार्ग की स्वीकृति, झील के चारों तरफ गांव को जोड़ने हेतु रिंग रोड तथा पीएम आवास पोर्टल खोलने आदि की मांग की गई।

यह भी पढ़े: http://मथुरा पुलिस को बड़ी मिली कामियाबी, 25 हजार के इनामी बदमाश को 18 साल बाद गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular