Thursday, November 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, अधिकारियों और...

सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, अधिकारियों और बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप

- Advertisement -

लखनऊ: लखनऊ में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अपार्टमेंट अलाया (Lucknow Alaya Apartment) गिर गया। इस हादसे में तीस से ज्यादा लोग मलबे में दब गए थे. यूपी पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर (SP Leader Abbas Haider) की मां बेगम हैदर और पत्नी उजमा की मौत हो गई है। सपा प्रवक्ता की बेगम हैदर 72 वर्ष की थीं। उनको बुधवार सुबह रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स के तमाम प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका। वहीं, उजमा हैदर को भी गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवारवाले पोस्टमार्टम का पुलिस से विरोध बॉडी कर रहे हैं। अब्बास हैदर ने आरोप लगाया है कि पुलिस बॉडी ले जाने से रोक रही है। परिवारजन और पुलिस के बीच विवाद हो रहा है। बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। बता दें कि हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी जिम्मेदार लोगों को चिन्हित करेगी।

यह भी पढ़े: http://DM ने विकासखण्ड कनालीछीना के राजस्व ग्राम हड़़खोला में चल रहे विभिन्न विकासपरक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular