Wednesday, November 5, 2025
Homeउत्तराखंडजोशीमठ संकट के बीच उत्तराखंड के औली में नेशनल विंटर गेम्स के...

जोशीमठ संकट के बीच उत्तराखंड के औली में नेशनल विंटर गेम्स के आयोजन पर छाया संकट के बादल

- Advertisement -

देहरादून: राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआईएस) ने अनुमोदित रेसिंग स्कीइंग कार्यक्रम भी आयोजित होने प्रस्तावित हैं। दो से पांच फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में कुल चार इवेंट होंगे। इनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने  के लिए औली में दूसरी बार दो से पांच फरवरी 2023 तक नेशनल विंटर गेम्स होंगे। इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने तैयारी पूरी कर ली है। इनमें उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों की टीमें शिरकत करेंगी।

इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी 2023 के तहत 7 और 8 फरवरी को पुरुषों और महिलाओं के लिए जायंट स्लैलम रेस का भी आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ विकसित होने के बाद औली में युवाओं को स्कीइंग ट्रेनिंग देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से संचालित पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान भी हैं, जहां एक्सपर्ट स्कीइंग प्रतिभाओं को तैयार करते हैं।

एफआईएस किसी भी सेंटर को तभी मंजूरी देता है, जब वह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से मेल खाता हो। औली इनके सभी मानकों पर खरा उतरा है। पर्यटन विभाग की ओर से औली के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है। इसके अलावा यहां 3.5 किमी रेसिंग ढलान का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके बाद औली स्कीइंग पेशेवरों के लिए एक अद्वितीय स्कीइंग गंतव्य के रूप में स्थापित हो सकेगा।

यह भी पढ़े: http://BSP सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, कई कार्यक्रमों का आयोजन,सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular