गंगटोक: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां भारतीय सेना की गाड़ी पलटने से 16 जवान शहीद हो गए। इस हादसे में घायल चार जवानों को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए एयरलिफ्ट किया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में भारतीय सेना के तीन अधिकारियों के भी शहीद होने की जानकारी मिली है। तीन गाड़ियों के काफिले में से एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है।
यह भी पढ़े: http://Delhi Dehradun Expressway: टाइमलाइन रिवाइज, जानिए कहां तक पहुंचा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य