Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड36वें सड़क सुरक्षा माह में दून पुलिस का जागरूकता अभियान

36वें सड़क सुरक्षा माह में दून पुलिस का जागरूकता अभियान

देहरादून: 36वें सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” थीम पर दून पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 140 विक्रम, ऑटो और सिटी बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यातायात संबंधी वीडियो एंथम भी दिखाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा यातायात निदेशालय से प्राप्त ट्रैक सूट वितरित किए गए। पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित की सहायता करने और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की।

वहीं रायपुर क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित ब्लिंकिट डिलीवरी ऑफिस में 50 से अधिक डिलीवरी बॉयज को बिना हेलमेट वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचने सहित यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में शामिल वाहन चालकों और डिलीवरी बॉयज ने उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम में सहयोग देने और स्वयं नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान निरीक्षक यातायात सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक व डिलीवरी कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular