Tuesday, January 27, 2026
spot_imgspot_img
HomeबिहारCM नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर को 850 करोड़ की सौगात, आज समृद्धि...

CM नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर को 850 करोड़ की सौगात, आज समृद्धि यात्रा का 7वां दिन

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा कर रहे हैं। उनकी यात्रा का आज 7वां दिन है. वह मुजफ्फरपुर को आज 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

मुजफ्फरपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा कर रहे हैं। वह बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर कई परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में यात्रा के 7वें दिन (23 जनवरी) को वह मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। जहां जिलावासियों को 850 करोड़ की सौगात देंगे। जिसमें कई सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं और सिक्स लेन रोड का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही जनता को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को सीएम नीतीश बखरी चौक से चांदनी चौक तक बन रही सड़क का निरीक्षण करेंगे। बाजार समिति पहुंचकर कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और आम लोगों से संवाद भी करेंगे। आज मुख्यमंत्री करीब 850 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगें। जिसमें चंदवारा शहर के एक पुल और व्यवसायियों के लिए बाजार समिति में बने नए भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही सीएम नीतीश जीविका दीदियों से बातचीत करेंगे।

कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पारू में 46 करोड़ रुपये की लागत से 520 बेड वाले अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। जिले में 32 पंचायत सरकार भवनों का भी शिलान्यास होगा। बाजार समिति में 71 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रशासनिक भवन और 283 नई दुकानों का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान रामदयालु नगर से चांदनी चौक तक सिक्स लेन सड़क को मंजूरी मिली थी, लेकिन एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका। समृद्धि यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर भी समीक्षा की जाएगी।

कहां से गुजरेगी सीएम नीतीश की यात्रा

साथ ही सात निश्चय पार्ट-2 और पार्ट-3 की योजनाओं और प्रगति यात्रा में स्वीकृत 10 योजनाओं की पूरी जानकारी का डिस्प्ले भी किया जाएगा। बखरी चौक पर मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश की समृद्धि यात्रा 16 जनवरी को शुरू हो गई थी। जो 9 जिलों से होकर गुजरेगी. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी से होकर गुजर चुकी है। आज मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यहां से वैशाली, सारण, सीवान और गोपालगंज में समापन हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular