
लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से चली आ रही प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 14 दिसंबर को लखनऊ आएंगे और बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा होगी. भाजपा यूपी के संगठन चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 13 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 02 बजे तक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन चुनाव अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 13 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 02 बजे तक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र लिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये केंद्रीय चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से 14 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा.
वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के 98 संगठनात्मक जिलों में से 84 जिलों में प्रांतीय परिषद (प्रदेश प्रतिनिधि) का चुनाव पूरा हो चुका है. इसके तुरंत बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी और नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा है, इसलिए अभी तक किसी नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. दूसरी ओर गुरुवार को मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसी दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. प्रदेश परिषद के सदस्यों का चयन किया जा चुका है और किसी भी वक्त प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घोषणा की जा सकती है.


