Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में सिख समाज का विरोध प्रदर्शन, हरक सिंह रावत ने मांगी...

देहरादून में सिख समाज का विरोध प्रदर्शन, हरक सिंह रावत ने मांगी माफी

- Advertisement -

देहरादून: बीते शुक्रवार को अधिवक्ताओं के धरने पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने सिख वकील पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. हालांकि इसके बाद शाम को हरक सिंह बार एसोसिएशन कार्यालय में पहुंचे और भावनाएं आहत होने पर अपना पक्ष रखते हुए क्षमा मांगी. इसके बाद वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें माफ़ भी कर दिया था.

अपने संबोधन के दौरान हरक सिंह रावत ने सिख वकील पर की थी टिप्पणी: हरक सिंह रावत का कहना है कि धरना स्थल पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जिस सिख वकील को बैठने के लिए कहा था, उनसे उनके निजी रिश्ते रहे हैं. उनकी भावना किसी का उपहास उड़ाने की नहीं थी. हालांकि शनिवार को सिख समाज के लोगों ने उनके बयान पर आक्रोश जताते हुए देहरादून के घंटाघर पर विरोध स्वरूप हरक सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन भाजपा के पार्षद संतोख नागपाल की अगुवाई में किया गया.

हरक सिंह रावत के खिलाफ सिख समाज का विरोध प्रदर्शन

हरक सिंह रावत के खिलाफ बीजेपी पार्षद का बयान: संतोख नागपाल ने कहा कि सिख समाज के लिए इस तरह की टिप्पणी करना हरक सिंह की मानसिकता को दर्शाता है. उनके इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध स्वरूप आज सिख समुदाय को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा है. उन्होंने चेताया कि अगर हरक सिंह रावत ने पब्लिकली माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि देहरादून में चैंबर की मांग को लेकर वकील काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है. वकीलों के इसी प्रदर्शन को समर्थन करने कल हरक सिंह रावत वकीलों के बीच पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक सीख वकील पर टिप्पणी की.

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular