Monday, October 27, 2025
Homeउत्तराखंडडीएम के हस्तक्षेप से शिक्षिका को मिला न्याय

डीएम के हस्तक्षेप से शिक्षिका को मिला न्याय

स्कूल ने रातोंरात जारी किया वेतन और अनुभव प्रमाण पत्र

देहरादून: मोथोरोवाला स्थित प्रतिष्ठित इडिफाई वर्ल्ड स्कूल द्वारा शिक्षिका कनिका मदान का दो माह का वेतन, ₹78,966 की सुरक्षा राशि और अनुभव प्रमाण पत्र रोके जाने का मामला जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में आने के बाद सुलझ गया।

जनता दर्शन में 13 अक्टूबर को शिक्षिका ने फरियाद की थी कि स्कूल प्रबंधन मार्च और जुलाई माह का वेतन तथा अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन ने दो दिन के भीतर शिक्षिका को लंबित वेतन और सही विवरण सहित नया अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया। शनिवार को शिक्षिका कनिका अपनी नन्हीं बेटियों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार व्यक्त करने पहुँची।

जिलाधिकारी के संवेदनशील हस्तक्षेप से असहायों, व्यथितों और शोषितों में प्रशासन के प्रति विश्वास और शोषण करने वालों में भय का वातावरण बना है। जिला प्रशासन की यह त्वरित कार्यशैली जनहित में सराहनीय उदाहरण बन रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular