रोहतक: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. रोहतक में पुलिस अधिकारी ने खेत में बने कमरे में सुसाइड कर लिया. पुलिस अधिकारी के पास से सुसाइड नोट और पिस्तौल बरामद हुई है. मृतक की पहचान संदीप लाठर के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम लाढ़ौत गांव के खेतों में पहुंची.
रोहतक में पुलिस अफसर ने की खुदकुशी : हरियाणा के एडीजीपी और आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार की खुदकुशी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसे लेकर हरियाणा डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने आज अचानक खुदकुशी कर डाली है. पुलिस अधिकारी की डेड बॉडी लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक खेत के मकान से मिली है. मृतक की पहचान रोहतक के साइबर सैल में तैनात ASI संदीप लाठर के तौर पर हुई है. मृतक ने मौत से पहले फाइनल नोट भी छोड़ा है. घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद की गई है.




