कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यूज, सेरागांव 32 लोगों को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किए गए हैं।
वंछित स्कूल, सामुदायिक भवन से इतर व्यवस्थित होटल में प्रभावितों को शिफ्ट करना बेहतर समझा प्रशासन ने
आपदा प्रभावितों को गुणवत्तापूर्वक भोजन, स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित स्थान पर रखना जिला प्रशासन का दायित्व, कर्तव्यःडीएम
मा0 सीएम के निर्देश पर अपने प्रभावित जनमन को हरसंभव मदद सुविधा देगा प्रशासनःडीएम
प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने अधिग्रहित किए 05 होटलय डीटीडीओ नोडल व सहायक खण्ड विकास अधिकारी सह नोडल नामितय प्रत्येक होटल में समन्वय हेतु 2 कार्मिक तैनात
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशय आपदा प्रभावितों को न हो समस्याय राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
नागल हटनाला में प्रभावित परिवारों को अहैतुक धनराशि चैक वितरित
देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून द्वारा आपदा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में सक्रियता से आपदा राहत कार्य संचालित कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में ठहराए गए लोगों को नजदीकि सुरक्षित स्थानों होटल में शिफ्टि किया जा रहा है। जिलाधिकारी निरंतर आपदा बचाव कार्यों की माॅनिरिटरिंग कर रहे हैं, विभागों से समन्वय करते हुए जिले में राहत कार्य संचालित करा रहे हैं। जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र मजाड़ कार्लीगाड में सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित एवं अच्छी जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा प्रभावितों के लिए खानेे-पीने की गुणवत्तायुक्त व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नागल हटनाला में प्राइमरी स्कूल में ठहराए गए आपदा प्रभावित 60 लोगों को होटल हिमालयन व्यू में शिफ्ट कर दिया गया है। कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यू, सेरागांव 32 को ईरा रिजोर्ट, तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक प्रभावितों को सुरक्षित एंव गुणवत्तायुक्त सफाई व्यवस्था वाली जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा प्रत्येक प्रभावित की स्वास्थ्य परीक्षण करें। मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन के अनुपालन में जिला प्रशासन आपदा प्रभावितों के लिए हरसंभव सुविधा प्रदान कर रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करते हुए 5 होटल वाईब्स लाईन, आईसबर्ग, हेली रिसोर्ट एण्ड रेस्टोरेंट, होटल हिल व्यू, पर्ल इन अधिग्रहित करते हुए 10 कार्मिकों को भी तैनात किया गया है, तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है प्रभावितों की सुविधा हेतु प्रत्येक होटल में 2-2 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला प्रशासन देहरादून ने मा0 सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में राशन एयरलिफ्ट किया है। जिला प्रशासन आपदा के दृष्टिगत मुस्तैद है, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने प्रभावित गांव जिनका सम्पर्क टूट गया है ऐसे गावों में राशन एयरलिफ्ट किया है। गांव का कट संपर्क कटने से लगभग 60 परिवारों पर संकट आ गया था। जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल, आटा, नमक,चीनी बिस्कुट, भूने चने आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है को प्रभावित गावों में एयरलिफ्ट कर पंहुचाया गया है।