Monday, September 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगढ़वाल रेंज कार्यालय में तैनात दरोगा और सिपाही कुमाऊं ट्रांसफर, अनुशासनहीनता का...

गढ़वाल रेंज कार्यालय में तैनात दरोगा और सिपाही कुमाऊं ट्रांसफर, अनुशासनहीनता का आरोप

पिछले दिनों एसटीएफ ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर को गिरफ्तार किया था। बॉलर भाजपा पार्षद थी था जिसे भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था।

अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़वाल रेंज कार्यालय में तैनात दरोगा लोकेंद्र सिंह और सिपाही अभिषेक चौधरी को कुमाऊं रेंज ट्रांसफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों विभिन्न जांचों को प्रभावित कर रहे थे।

पिछले दिनों भी प्रवीण वाल्मीकि गैंग से ताल्लुकात रखने वाले दो सिपाहियों को कुमाऊं रेंज ट्रांसफर किया गया था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों एसटीएफ ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर को गिरफ्तार किया था। बॉलर भाजपा पार्षद थी था जिसे भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था। आरोप था कि मनीष बॉलर लोगों की बेशकीमती जमीनों को हड़पने के लिए उन्हें धमकाता है।

इसके बाद प्रवीण वाल्मीकि को सितारगंज जेल से अल्मोड़ा जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले में एसटीएफ ने जब जांच शुरू की तो इसमें रेंज कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों के नाम भी सामने आए। इन दोनों सिपाहियों को पुलिस मुख्यालय ने तत्काल प्रभाव से कुमाऊं रेंज कार्यालय अटैच कर दिया था।

अब फिर से दो कर्मचारियों को ट्रांसफर किए जाने के बाद तमाम तरह की बातें हो रही है। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों कर्मचारियों पर रेंज कार्यालय में होने वाली विभिन्न जांचों में बेवजह हस्तक्षेप करने का आरोप है।

मामला जब पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आया तो इन्हें भी मंगलवार को कुमाऊं रेंज ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में फिलहाल किसी विभागीय जांच के आदेश या निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अनुशासन और आचरण पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी पुलिसकर्मी अनुशासन या आचरण के मानकों के विपरीत कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-डॉ. वी मुरुगेशन, एडीजी कानून व्यवस्था

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular