ऋषिकेश: गणेश चतुर्थी पर हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज आदर्श नगर, हीरा लाल मार्ग में आयोजित 05वाँ गणेश महोत्सव 2025 तथा पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर में आयोजित 32वें गणेशोत्सव में शामिल हुए।
गणपति बप्पा के जयघोष से गूंजते इन आयोजनों को आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताते हुए श्री रावत ने कहा कि ऐसे पर्व समाज को एकता, सद्भाव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति एवं क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस परंपरा को जीवंत बनाए रखते हुए सभी को भक्ति और उत्साह से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है।
सांसद श्री रावत ने भगवान गणेश से समस्त क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि, मंगलमय वातावरण और सबके मनोरथ पूर्ण होने की मंगलकामना की।
इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश श्री शम्भू पासवान, पूर्व महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं, भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Ganeshotsav is a symbol of faith, spirituality and cultural heritage,Trivendra singh rawat