देहरादून: उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में सैनिक अस्पताल तथा स्थानीय स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से सैनिक अस्पताल में “आवा डे (AWWA Day)” के उपलक्ष्य में जवानों के परिवारों के लिए एक ” मेडिकल एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप तथा लेक्चर” का आयोजन दिनांक 22 अगस्त 2025 को किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्षा, श्रीमती सर्वृत गिल, ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मेडिकल कैंप के दौरान महिलाओ की लंबाई, वजन, बीपी, हिमोग्लोबिन तथा शुगर की जाँच के साथ-साथ अन्य अंगो की जाँच की गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं की स्तन व योनि के कैंसर की जाँच की गई। मेडिकल कैंप में करीब 150 महिलाओं ने जांच कराई।
इस अवसर पर “केन प्रोटेक्ट (CAN PROTECT) फांउडेशन” की डॉ. सुनिता प्रभाकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। उन्होने बताया की एक अच्छी जीवनशैली, अच्छा भोजन और समय-समय पर जाँच करवाते रहे तो इनका पता जल्दी चल सकता है जिसके चलते समय पर इलाज भी संभव हो पाता है।
इस मौके पर MH कमांडेंट, ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने बताया कि महिलाओं को स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए नियमित चिकित्सा जाँच और स्क्रीनिंग कराना महत्वपूर्ण है। और उन्होंने “केन प्रोटेक्ट फाउंडेशन” का आभार प्रकट किया। श्रीमती सर्वृत गिल, अध्यक्षा परिवार कल्याण संगठन, ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया।
इस अवसर पर स्थानीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर से संबंधित बीमारियों की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।