देहरादून: 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में गढ़ी कैंट के चीड़बाग शौर्य स्थल पर एक भव्य और प्रेरणादायक सैन्य बैंड प्रदर्शन का आयोजन सभी नागरिकों, जवानों और उनके परिवारों के लिए किया गया। इस अवसर पर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर के ब्रास बैंड तथा गोल्डन की (Golden Key) डिवीजन के पाइप बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सैन्य धुनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया। यह संगीत प्रस्तुति उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
इस समारोह में 200 से अधिक सैन्य और गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ एनसीसी तथा आरआईएमसी कैडेटों ने भाग लिया, जिन्होंने देश के प्रति गहरा सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन एक सशक्त माहौल में हुआ, जहां सभी दर्शकों के मन में देश के वीर शहीदों के प्रति गहरा सम्मान, गर्व और कृतज्ञता की भावना जागृत हुई।