Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में लांच हुआ ‘टिंचरी माईः द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर व...

देहरादून में लांच हुआ ‘टिंचरी माईः द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर व पोस्टर

उत्तराखण्ड की जोगन टिंचरी माई के संघर्ष पर आधारित है फिल्म

देहरादून: एनएन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फीचर फिल्म ‘टिंचरी माईः द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर और पोस्टर सोमवार को लांच किया गया।

निर्माता नवीन नौटियाल ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड की जानी-मानी जोगन और सामाजिक आंदोलनकारी टिंचरी माई के जीवन से प्रेरित है, जिनका संघर्ष, त्याग और सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई आज भी प्रासंगिक है। लेखक लोकेश नवानी के अनुसार फिल्म का कथानक भले नया और समकालीन हो, लेकिन इसमें टिंचरी माई की जुझारू कहानी की आत्मा जीवित है।

फिल्म की नायिका मेघा माथुर एक दिल्ली की युवा पत्रकार है, जिसे असाधारण काम करने वाली अनजान महिलाओं पर स्टोरी तैयार करने का जिम्मा मिलता है। वह उत्तराखण्ड की पहाड़ियों में टिंचरी माई के संघर्षों से रूबरू होकर प्रेरित होती है और उनकी तरह समाज के लिए काम करने लगती है। फिल्म स्त्री सशक्तिकरण, पितृसत्तात्मक सोच और सामाजिक बदलाव जैसे अहम मुद्दों को उठाती है।

फिल्म की शूटिंग टिहरी, चोपता, उखीमठ, धारी देवी, देवप्रयाग, बौंठ गांव, ज्वाल्पाजी, गवांणी, देहरादून और कई अन्य स्थलों पर हुई है। इसमें 70 से अधिक कलाकारों ने अभिनय किया है और निर्देशन युवा फिल्मकार के.डी. उनियाल ने किया है।

इस मौके पर चन्द्रवीर गायत्री, पुष्कर नेगी, एसपी दुबे, रोशन धस्माना, पं. उदयशंकर भट्ट, तोताराम ढौंडियाल जिज्ञासु, निर्माता नवीन नौटियाल, इंजी. महेश गुप्ता, लोकेश नवानी और निर्देशक दिनेश उनियाल सहित कई गणमान्य लोग और कलाकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular