मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए कई घोषणाएं की. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार के सभी परिवारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने तय कर लिया है कि अब बिजली फ्री दी जाएगी. आज ही शाम को कैबिनेट में इस पर फैसला होगा.
पीएम मोदी की तारीफ: मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए विशेष रूप से काम कर रहे हैं और केंद्र से लगातार सहयोग मिल रहा है. नीतीश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी को बहुत इज्जत देते हैं. जबसे मिलकर सरकार बनाई है, तभी से बिहार में तेजी से काम हो रहा है.
“अब हमने तय कर लिया है कि बिजली मुफ्त दी जाएगी और आज ही शाम को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी.अब बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी,” -नीतीश कुमार मुख्यमंत्री
1 करोड़ युवाओं को नौकरी: नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया कि अगले पांच वर्षों में राज्य के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले बिजली नहीं थी पटना में भी 8 घंटे ही मिलती थी, लेकिन अब गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है. अब समय आ गया है कि इसे मुफ्त किया जाए.
राजनीतिक संदेश भी साफ: नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में इस घोषणा को डबल इंजन सरकार की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पीएम मोदी की सलाह पर लिया गया है और इससे बिहार के आम नागरिकों को बड़ा राहत मिलेगा. वहीं, विपक्ष ने इसे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक राजनीतिक स्टंट बताया है.
बिहार सरकार का बजट तीन लाख करोड़:पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी शासन की आलोचना करते हुए नीतीश ने कहा कि उस समय सिर्फ 24000 करोड़ रुपये का बजट था, जबकि आज बिहार सरकार का बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब तक 29 लाख से ज्यादा रोजगार दिए जा चुके हैं जिनमें से 10 लाख सरकारी नौकरियां हैं.
