Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में 20-21 जुलाई को होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम...

उत्तराखंड में 20-21 जुलाई को होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

- Advertisement -

देहरादून: परसों यानी 20 जुलाई को राज्य के तीन जिलों के लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में धुआंधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में 20 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के दो और जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

गढ़वाल मंडल के तीन जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी.

राज्य के शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान गर्जना होगी और बिजली चमकेगी. हवा का बहाव 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगा.

21 जुलाई को भी राज्य के चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दिन रेड अलर्ट वाले जारों जिले गढ़वाल मंडल के हैं. इन जिलों में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार शामिल हैं. इधर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग और उत्तरकासी जिलों में भी इस दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा.

22 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि इस दिन रेड अलर्ट नहीं है. लेकिन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बाकी जिलों में इस दिन येलो अलर्ट है.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular