पटना : बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल में एक कैदी जो पैरोल पर इलाज करवाने पहुंचा था उसे गोलियों से भून डाला गया. बक्सर के रहने वाले चंदन मिश्रा पर पांच अपराधियों ने दनादन फायरिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
CCTV फुटेज आया सामने : पटना में हुए गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि जिस 209 नंबर वार्ड में चंदन मिश्रा इलाजरत था. उसमें 5 अपराधी अंदर दाखिल होते हैं. इसमें से 4 के सिर पर टोपी है.
रूम नंबर 209 की पूरी कहानी : एक-एक कर अपराधी 209 नंबर वार्ड (कमरा) में दाखिल होते हैं. सभी के कमर में पिस्टल था. सभी पिस्टल निकालते हैं और अंदर घुस जाते हैं. इसके बाद दनादन फायरिंग करने लगते हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा को पांच गोली लगती है और उसकी मौत हो जाती है.
नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी : जब अपराधी अंदर में दनादन फायरिंग कर रहे थे तो बाहर लॉबी में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ था. ना तो कोई पुलिस वाला दिख रहा है, ना ही कोई सुरक्षा कर्मी. हालांकि आवाज सुनकर बगल के वार्ड में मौजूद लोग बाहर निकले. ज्योंहि नजारा देखा वो सहमकर अंदर चले गए.
पटना में गैंगवार : हत्या को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकलते हैं. यहां प्रश्न उठता है कि जब चंदन मिश्रा बेऊर जेल का अपराधी था, पैरोल पर इलाज कराने पहुंचा था तो उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कहां थे? क्या पुलिस को गैंगवार की आशंका नहीं थी, क्योंकि चंदन भी कुख्यात अपराधी था.
पुलिस ने एक्शन की कही बात : हालांकि इस हत्याकांड के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है. एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा कह रहे हैं कि अपराधियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. वैसे दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने पुलिस की नींद जरूर हराम कर दी है.
कौन था मृतक चंदन मिश्रा : चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था. इसके ऊपर भी दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज थे. 2024 से पटना के बेउर जेल में बंद था और 15 दिन के पैरोल पर इलाज कराने निजी अस्पताल पहुंचा था. जहां अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.