Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडभारतीय सेना के "CARAVAN TALKIES" अभियान ने हरिद्वार के युवाओं को किया...

भारतीय सेना के “CARAVAN TALKIES” अभियान ने हरिद्वार के युवाओं को किया प्रेरित – शैक्षणिक संस्थानों में दो दिवसीय संवादात्मक आउटरीच कार्यक्रम संपन्न

देहरादून: भारतीय सेना द्वारा युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “Caravan Talkies – Join Indian Army” अभियान के अंतर्गत 15 और 16 जुलाई 2025 को हरिद्वार ज़िले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में दो दिवसीय प्रेरणादायक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह आयोजन ओम आयुर्वेदिक कॉलेज (ग्नोरवाला), श्री स्वामी भुमानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग (अलीपुर), चिन्मय एडवांस्ड रिसर्च एजुकेशन (CARE) कॉलेज (बहादराबाद), COER यूनिवर्सिटी (रुड़की-हरिद्वार रोड, वर्धमानपुरम), और पतंजलि विश्वविद्यालय (हरिद्वार) में सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेना के प्रेरणादायक सत्रों से गहराई से जुड़े। सेना के प्रतिनिधियों ने अग्निवीर भर्ती, तकनीकी ट्रेड्स जैसे कि सेना चिकित्सा कोर (नर्सिंग असिस्टेंट), रिमाउंट वेटरनरी कोर और अधिकारियों के स्तर पर प्रवेश की जानकारियाँ ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से साझा कीं। साथ ही, छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु प्रतिभागियों को QR कोड युक्त ब्रोचर एवं हैंडआउट्स वितरित किए गए।

भारतीय सेना ने युवाओं को यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि उसकी भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और निःशुल्क है, तथा किसी भी फर्जी एजेंट या दलाल से सावधान रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में क्विज़, शंकानिवारण सत्र और जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। शिक्षकों और वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।

कांवड़ यात्रा के चलते यातायात संबंधी चुनौतियों के बावजूद कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कई फैकल्टी सदस्यों ने गाइड और मेंटर के रूप में भूमिका निभाते हुए उन छात्रों तक संदेश पहुंचाया जो परीक्षाओं या अन्य कारणों से कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके।

यह अभियान हरिद्वार के युवाओं में “सेवा पर समर्पण”, योग्यता आधारित अवसर और राष्ट्रीय गौरव के संदेश को आगे बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular