Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडहरेला पर्व पर यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम...

हरेला पर्व पर यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून: उत्तराखंड की पारंपरिक हरियाली एवं प्रकृति प्रेम का प्रतीक हरेला पर्व यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर निगम के मुख्यालय “उज्ज्वल” तथा इक्कीस परिचालन के अंतर्गत परियोजनाओं के साथ साथ अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यस्थलों पर वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हरेला पर्व न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह उत्तराखंड की जनता की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लेने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में विभिन्न फलदार वृक्षों के साथ ही नीम, अशोक आदि पर्यावरण के सहयोगी वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण में प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल के साथ-साथ निदेशक परियोजनाएं सुरेश चंद्र बलूनी, अधिशासी निदेशक सुधाकर बडोनी, आशीष जैन, विवेक आत्रेय, ए.के. सिंह, महाप्रबंधक संजीव लोहनी, सी.पी. दिनकर, महकार सिंह, भरत भारद्वाज, उपमहाप्रबंधक नीरज डैनी, मनोज केशरवानी, संजय बिष्ट, विनोद भाकुनी, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष इंग्ले, अधिशासी अभियंता प्रभाकर गुप्ता, राकेश कुमार चौहान, रेखा डंगवाल, दिनेश भारद्वाज सहित दिनेश सेमवाल, भूपेश पांगती, वीरेन्द्र सिंह नेगी, विनोद तिवारी, देवेंद्र नौटियाल, सुधीर कुमार, संजय कुमार, शमशेर सिंह, विकास भद्री, जयवीर तड़ियाल, आनंद सिंह रावत एवं निगम के अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा यह पहल हरेला पर्व के अवसर पर राज्य सरकार के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक सशक्त योगदान है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular