Saturday, October 25, 2025
Homeबिहारपटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कांपने लगा विमान, बर्ड हिट के...

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कांपने लगा विमान, बर्ड हिट के बाद करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

पटना: पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. बर्ड हिट के कारण फ्लाइट कांपने लगा, जिसके बाद पटना में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फिलहाल विमान को ठीक करने का प्रयास जारी है. विमान में 169 यात्री सवार थे. विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया है.

पटना एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: बताया जाता है कि पायलट की सूझबूझ से और त्वरित फैसले का कारण एक बड़ा हादसा टल गया है. विमान को सुरक्षित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में उतारा गया.

22 जनवरी को भी इमरजेंसी लैंडिंग: इसी साल 22 जनवरी को लखनऊ से जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताया गया था कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस कारण से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस दौरान जैसे ही पायलट को विमान में खराबी की जानकारी हुई, उन्होंने फौरन पटना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी. विमान में कुल 114 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.

वहीं 3 जनवरी 2025 को पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6e 2074 की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई थी. इस विमान में 187 यात्री सवार थे. मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी इस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular