कानपुर: इस माह के अंत तक कानपुर से औरैया, इटावा, कन्नौज, रायबरेली, लखनऊ के लिए अब पहली बार 42 सीटर वाली बसों का संचालन शुरू होगा. साधारण बसों की अपेक्षा इन बसों का आकार छोटा है. यात्रियों को इन बसों की सुविधा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से मिलेगी. इसके लिए कानपुर में परिवहन विभाग को 81 बसें मिल गई हैं.
सितंबर तक कानपुर से रायबरेली, लखनऊ और प्रयागराज के लिए 40 इलेक्ट्रिक बसें शुरू होंगी, जो एसी वाली होंगी. यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया 81 बसों (42 सीटर) का संचालन कराने के लिए हम तैयार हैं. कुछ बसें झकरकटी बस अड्डे, तो कुछ का संचालन सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से चलेंगी. मुख्यालय से बसें आ गई हैं.
एसी बसों में आसान होगा सफर: कानपुर से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री लखनऊ और प्रयागराज के लिए सफर करते हैं. अभी तक इन रूट के लिए एसी बसों की संख्या बहुत कम थी. सितंबर से इन रूट्स पर लखनऊ के लिए जहां 15 इलेक्ट्रिक बस (एसी) होंगी. प्रयागराज के लिए 10 बसें चलेंगी. 15 एसी बसें रायबरेली जाएंगी.
आरएम रोडवेज महेश कुमार ने बताया जो 42 सीटर वाली बसों का संचालन ग्रामीण परिवेश वाले रूटों पर होगा, उनका किराया साधारण बसों की अपेक्षा कम हो सकता है. इसके लिए मुख्यालय से आदेश का इंतजार है. वहीं, आकार में छोटा होने से ये बसें जाम में भी कम फंसेंगी.
झकरकटी से रोजाना 1000 बसों का संचालन: आरएम रोडवेज महेश कुमार ने बताया कानपुर में सबसे अधिक यात्रियों के लोड वाला बस अड्डा झकरकटी है. यहां से रोजाना 1000 बसों का संचालन होता है. वहीं, लाखों की संख्या में रोजाना यहां से यात्री झांसी, आगरा, मैनपुरी, औरैया, इटावा, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उरई, जालौन, हमीरपुर, महोबा आते-जाते हैं. अब बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.