पटना : पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आतंकी हमले की सूचना मिली. कहा गया कि मॉल में कई आतंकवादी घुस आए हैं. उन्होंने लोगों को बंधक बना लिया है. ग्राहकों के साथ-साथ मॉल कर्मियों को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
कमांडो ने संभाला मोर्चा : इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ और कमांडो की टीम मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुकाबला करते हुए उन्हें ढाई घंटे की कार्रवाई के बाद न्यूट्रलाइज कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ.
आपात स्थिति में निपटने का प्रशिक्षण : वैसे तो यह एक मॉक ड्रिल था, लेकिन इसे वास्तविक जैसा ही बनाया गया था. कार्रवाई के दौरान कुछ जवानों ने खुद को घायल भी होने दिया, ताकि आपात स्थिति में चोटिल होने की स्थिति में कैसे कार्रवाई की जाए, इसका प्रशिक्षण लिया जा सके.
विभिन्न स्थानों पर होता है मॉक ड्रिल : बढ़ते आतंकी खतरों को देखते हुए एसटीएफ द्वारा समय-समय पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है.
”इस तरह के मॉक ड्रिल आयोजित करने का मकसद सुरक्षाबलों को वास्तविक परिस्थितियों के लिए तैयार करना है. आतंकी हमले या किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमारी टीमें कैसे रिस्पॉन्ड करे, इसके लिए नियमित अभ्यास जरूरी है. यह ड्रिल सफल रही और हमारे जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.”– कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीपीओ, लॉ एंड ऑर्डर
P&M मॉल में दिखा था नजारा : पिछले दिनों भी पी एंड एम मॉल में इसी तरह का अभ्यास किया गया था. जो लगभग 2 घंटे तक चला था. इसमें कई आतंकियों को ढेर किया गया. इस दौरान एक महिला ग्राहक सामान फेंक कर भागने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी थी.
सतर्क रहने का अभ्यास : पटना में मंगलवार तो आयोजित इस मॉक ड्रिल से स्पष्ट होता है कि बिहार पुलिस और एसटीएफ आतंकवाद जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्निशमन विभाग के जवानों ने भी आतंकी हमले की स्थिति में कार्रवाई का अभ्यास किया. नागरिकों को भी ऐसी स्थितियों में सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है.