Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणागुरुग्राम पुलिस ने शातिर महिला साइबर ठग को दिल्ली से किया गिरफ्तार,...

गुरुग्राम पुलिस ने शातिर महिला साइबर ठग को दिल्ली से किया गिरफ्तार, सीबीआई अधिकारी बनकर एंठती थी मोटी रकम

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने एक साइबर ठगी गिरोह की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस, CBI और कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकाकर ठगी करती थी. गिरफ्तार महिला ठग का नाम खुश्बू (24) है. वह कंबोडिया में स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां से वह भारत में लोगों को ठगी का शिकार बनाकर पैसा एंठती थी.

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी: इस पूरे मामले पुलिस ने बताया कि महिला इतनी शातिर है कि वो पुलिस, सीबीआई कस्टम अधिकारी बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकाती थी.उनसे पैसे ऐंठती थी. वह लोगों को बताती थी कि उनके आधार कार्ड का प्रयोग हवाला के काम में हुआ है. उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इसके बाद महिला लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने की बात कह कर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराती थी.

एयरपोर्ट से महिला गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी महिला को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका प्रयोग ठगी में किया गया था. पुलिस ने इस मामले में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चीन मूल के लोग करते थे कॉल सेंटर संचालित: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में स्थित मैंगो पार्क नाम के कॉल सेंटर में काम करती थी. इस कॉल सेंटर को चीन मूल के लोग संचालित करते हैं. यहां भारत सहित विभिन्न देशों के युवक-युवतियां साइबर ठगी का काम करती हैं. पुलिस ने बताया कि इसी तरह के कई कॉल सेंटर कंबोडिया में चलाए जा रहे हैं, जो साइबर ठगी करने का काम करते हैं.

ठगी की टीम ने शामिल थी महिला: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो आरोपी महिला खुशबू डिजिटल अरेस्ट के लिए किए जाने वाली साइबर ठगी के प्रथम चरण वाली टीम में काम करती थी. वह लोगों को धमकाती थी. इसके बाद दूसरे चरण में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाता था. तीसरे चरण में कस्टम या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे.

पुलिस ने की लोगों से खास अपील: गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जानकारी न दें. साइबर ठगी करने वाले लोग अक्सर पुलिस, CBI और कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को धमकाते हैं.उनसे पैसे ऐंठते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें. साथ ही ऐसा कुछ होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार: वहीं, इस मामले में गिरफ्तार महिला के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular