Friday, December 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में 11 IPS के बाद 5 IAS अफसरों के भी तबादले

यूपी में 11 IPS के बाद 5 IAS अफसरों के भी तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 11 IPS अधिकारियों के बाद 5 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें 2 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। शुभ्रांत शुक्ला को कन्नौज और अभिषेक आनंद चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। शनिवार को कन्नौज में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस की लापरवाही की वजह से घटना हिंसक हो गई। कन्नौज में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद हुए बवाल के मामले की गाज एसपी पर गिरी है। कन्नौज के डीएम राकेश कुमार मिश्रा को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया। उनकी जगह शुभ्रांत शुक्ला को कन्नौज का नया डीएम बनाया गया है। अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली को जिला अधिकारी चित्रकूट बनाया गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में तैनात जगदीश को विशेष सचिव आबकारी विभाग शासन बनाया गया है। अपर आयुक्त एवं निबंधक (प्रशासन) सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश में तैनात खेम पाल सिंह को सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज बनाया गया है। निधि गुप्ता वत्स को विशेष सचिव आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश शासन से नगर आयुक्त बरेली बनाया गया है।

  • DG बीके मौर्या का डीजी लाजॉस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में ट्रांसफर किया गया है।
  • ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर ADG यातायात सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • IG से ADG प्रमोट हुए मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ से ADG तकनीकी सेवा की शाखा में ही तैनात कर दिया गया है।
  • IG से ADG प्रमोट हुए भजनी राम मीणा को पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज से एडीजी रोल एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।
  • SP पीटीसी सीतापुर में तैनात शफीक अहमद को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।
  • PTC जालौन के एसपी राधे मोहन aभारद्वाज को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में तैनात किया गया है।
  • हिमांशु कुमार सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से 23वीं सेनानायक वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात किए गए हैं।
  • मुरादाबाद तहसील वाहिनी पीएसी में तैनात शालिनी को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में भेजा गया है।

यह भी पढ़े: http://सर्विलांस टीम और ठाकुरगंज पुलिस टीम ने DCM लूटकांड में शामिल पांच लोगों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular