Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में 25 जून से होगी नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप, जुटेंगे 20...

देहरादून में 25 जून से होगी नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप, जुटेंगे 20 एशियाई देशों के खिलाड़ी

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ठंडे वातावरण में इस बार तपिश होगी खिलाड़ियों के जुनून की. क्योंकि, 25 जून से देहरादून नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का मेजबान बन रहा है. देशभर के 16 राज्यों से करीब 450 खिलाड़ी और 150 से ज्यादा स्टाफ इस आयोजन में हिस्सा लेने देहरादून पहुंच रहे हैं. आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस आयोजन के लिए देहरादून में विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाए हैं. जहां युवा खिलाड़ी बर्फ पर अपनी तेज रफ्तार और बैलेंसिंग स्किल्स को निखार रहे हैं.

ओलंपिक स्टैंडर्ड के इस रिंक में चीन, जापान, सिंगापुर समेत जुटेंगे 20 एशियाई देशों के खिलाड़ी: देहरादून के आइस स्केटिंग रिंक को लेकर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा का कहना है कि ‘जब इस रिंक का निर्माण हुआ था, उस समय भी यह पूरे एशिया में अपने आप में अकेला था और आज भी यह बेहद खास है. यह पूरी आइस स्केटिंग कम्युनिटी के लिए एक सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड खेल विभाग ने इसे एक बार फिर से शुरू किया है.

देहरादून में मौजूद यहां आइस स्केटिंग रिंक भारत में एकमात्र ओलंपिक साइज रिंक है, जो कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार 60×30 मीटर एक न्यूनतम फील्ड ऑफ प्लेइंग (FOP) की जरूरत होती है. जो यह पूरी करता है. इस तरह से यह आने वाले ओलंपिक के लिए भी एक बड़ा विकल्प भारत के पास मौजूद है.”– अमिताभ शर्मा, अध्यक्ष, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया

अमिताभ शर्मा ने बताया कि आने वाली इस 25 जून से यहां पर नेशनल की स्केटिंग चैंपियनशिप होनी है. इसके बाद अगस्त में एशियाई ओपन शर्ट ट्रैक चैंपियनशिप भी यहां पर होनी है, इस दौरान एशिया के 20 देश के खिलाड़ी यहां पर प्रतिभा करेंगे. इनमें से अभी तक हांगकांग (चीन), फिलीपींस, इंडोनेशिया, सिंगापुर, कुवैत, कतर, जापान, कोरिया इन सारे देशों ने अपनी एंट्री जमा करवा दी है.

उत्तराखंड के खिलाड़ी बनेंगे विंटर गेम्स के महारथी: बच्चों से लेकर प्रोफेशनल स्केट्रर्स तक हर कोई इस चैंपियनशिप को लेकर बेहद उत्साहित है. इस आयोजन से उत्तराखंड में विंटर स्पोर्ट्स को नया आयाम मिलने की उम्मीद है. आगामी 25 जून से शुरू होने जा रही इस प्रतियोगिता में देशभर के दर्जनों प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे और दर्शकों को एक बर्फीले रोमांच से भरपूर अनुभव मिलेगा.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular