Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeबिहार10 करोड़ 65 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर...

10 करोड़ 65 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB का बड़ा एक्शन

बेतिया: एसएसबी की 47वीं बटालियन ने बेतिया से सिकटा में 10 करोड़ 65 लाख रुपये की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. यह कार्रवाई एसएसबी और पटना से आई एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है. तस्कर बाइक से बोरे में चरस लेकर नेपाल से बेतिया जा रहा था, इसी दौरान ये एक्शन हुआ है.

10 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार: बरदही गांव एस ओरिया नदी के पश्चिम साइफन के पास त्रिवेणी नहर के रास्ते बलथर से रक्सौल जाने वाली सड़क पर 53.280 किलो चरस जब्त की गई हैं. चरस की कीमत 10 करोड़ 65 लाख बताई जा रही है. तस्कर बाइक से बोरे में चरस लेकर नेपाल से बेतिया जा रहा था.

मझौलिया का रहने वाला है आरोपी: गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द गांव निवासी रामदेव साह के पुत्र छोटू साह (30) के रूप में हुई है. वह चरस तस्कर नेपाल से बड़ी खेप लेकर भारत आ रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उसे धर दबोचा.

क्या बोले अधिकारी?: बेतिया टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपांशु चौहान ने बताया कि एसएसबी और पटना से आई एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. तस्कर को एसएसबी ने सिकटा थाना को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, इस एक्शन से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

“बड़ी मात्रा में चरस जब्त किया गया है. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जब्त चरस और गिरफ्तार तस्कर को एनसीबी की टीम पटना को सौंप दिया गया है.”- दीपांशु चौहान, सहायक सेनानायक, एसएसबी टीम

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular