Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार के 30 जिलों में भयंकर बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, इस...

बिहार के 30 जिलों में भयंकर बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, इस तारीख को मानसून आने की उम्मीद

पटना: आगामी 4-5 दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश की संभावना है. वातावरण में बढ़ी नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का सम्मिश्रण तथा तापमान के उच्च स्तर (30-40°C) के कारण तीव्र मेघगर्जन, वज्रपात एवं तेज आंधी-तूफान की संभावनाएं है.

20 जून तक झमाझाम बारिश: राज्य के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी और वज्रपात की संभावना है. 15-16 जून से उत्तर बिहार में वर्षा की गतिविधियों की शुरुआत के साथ, 17 से 20 जून 2025 तक राज्य के अधिकांश स्थानों में वर्षा, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट: 15 जून को बिहार के 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है. वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और बारिश होगी. कुछ जिलों में वज्रपात तो कहीं हीट वेव की बी चेतावनी है. भीषण गर्मी से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश: बिहार के बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर गर्मी को लेकर भी अलर्ट है.

Bihar Weather

बिहार मौसम अपडेट (IMD)

ऑरेंज अलर्ट: सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में वज्रपात के मेघगर्जन और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

येलो अलर्ट: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट है. वहीं, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular