Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब गोरखपुर अयोध्या वंदे भारत 16 कोच के साथ चलेगी, 1060 यात्री...

अब गोरखपुर अयोध्या वंदे भारत 16 कोच के साथ चलेगी, 1060 यात्री कर सकेंगे सफर

- Advertisement -

लखनऊ: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार से 16 कोच के साथ गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक संचालित होने लगेगी. यांत्रिक विभाग ने ट्रायल के बाद नई रेक को फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है. सर्टिफिकेट मिलने के बाद परिचालन विभाग ने इसे रविवार से चलाने का फैसला लिया है. रविवार से वंदेभारत में एक साथ 1060 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

उत्तर रेलवे से आई वंदे भारत की रेक की फिटनेस जांचने के लिए दो दिन पहले नौतनवा तक इसका ट्रायल किया गया था. ट्रायल में पूरी तरह से पास होने के बाद इसके संचलन का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आठ कोच वाली वंदे भारत को 16 कोच की रेक से चलाने का निर्णय लिया गया है. रेक में कोच की संख्या बढ़ जाने से ज्यादा संख्या में यात्री गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज तक की यात्रा कर सकेंगे.

जोधपुर से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जाएगी जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 04829/04830(अप-डाउन) जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन जोधपुर से 12 से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा. गोरखपुर से 13 से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा.

ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन 12 से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को जोधपुर से शाम 04.15 बजे प्रस्थान करेगी. दिल्ली होते हुए दूसरे दिन यह ट्रेन लखनऊ दोपहर 02:30 बजे पहुंचेगी. यहां से यह अयोध्या कैंट होते हुए रात 08:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04830 13 से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 11. 25 बजे चलेगी.

दूसरे दिन अयोध्या कैंट होते हुए लखनऊ सुबह 06.05 बजे पहुंचेगी. दिल्ली होते हुए तीसरे दिन मेड़ता रोड से दोपहर 01.20 बजे छूटकर जोधपुर शाम चार बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच होंगे.

अब उतरेटिया तक आएगी बनारस लखनऊ एक्सप्रेस: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सख्या चार व पांच पर कॉन्कोर्स निर्माण के कारण आठ जून से नौ जुलाई तक बनारस लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन उतरेटिया स्टेशन तक ही किया जाएगा. सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि बनारस से चलने वाली 15107 बनारस लखनऊ एक्सप्रेस चारबाग की जगह उतरेटिया स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.

ट्रेन चारबाग नहीं आएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 15108 लखनऊ बनारस एक्सप्रेस उतरेटिया स्टेशन से ही चलाई जाएगी. ट्रेन चारबाग से उतरेटिया के बीच कैसिल रहेगी.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular