Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeबिहार20 जून को सिवान में पीएम मोदी की रैली, बिहार चुनाव से...

20 जून को सिवान में पीएम मोदी की रैली, बिहार चुनाव से पहले तीसरा दौरा

पटना: बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे.

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम सिवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे. उनकी रैली के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं.”- डॉ. दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

पिछली बार 29 मई को आए थे बिहार: प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन किया था, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से पटना बीजेपी ऑफिस तक रोड शो किया था. 30 मई यानी दूसरे दिन प्रधानमंत्री रोहतास गए थे. यहां बिक्रमगंज में रैली को संबोधित किया था.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular