Thursday, November 6, 2025
Homeहरियाणाकोरोना ने डराया, तेज़ हो गई रफ्तार, हरियाणा में सामने आ गए...

कोरोना ने डराया, तेज़ हो गई रफ्तार, हरियाणा में सामने आ गए इतने केस

- Advertisement -

Covid 19 Total Case : देश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से आज मिले अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1009 हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 7 मौतें हो चुकी है.

देश में कोरोना के आंकड़े : देश के कई इलाकों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हेल्थ मिनिस्ट्री से मिले अपडेट के मुताबिक आज देश में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 1009 हो चुका है. इसे लेकर सरकार की चिंता भी लगातार बढ़ती चली जा रही है. सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. देश के कई राज्यों के साथ दिल्ली और हरियाणा में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

राज्यकोरोना के केस
आंधप्रदेश4
छत्तीसगढ़1
दिल्ली104
गोवा1
गुजरात83
हरियाणा9
कर्नाटक47
केरल430
महाराष्ट्र209
पुडुचेरी9
राजस्थान13
तमिलनाडु69
तेलंगाना1
उत्तरप्रदेश15
पश्चिम बंगाल12

हरियाणा में कोरोना के कितने मामले ? : दिल्ली में जहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर जहां 104 हो चुके हैं, वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां अब तक कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले फरीदाबाद में कोरोना के 4 मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि अब फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए विशेष व्यवस्था की है. कोरोना टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं और एक चिकित्सक को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है.

दिल्ली में एडवाइजरी : हरियाणा से सटे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार ने एडवाइजरी भी जारी करते हुए सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे दिए हैं. दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं.

कोरोना का कौन सा वैरिएंट जिम्मेदार? : कोरोना की नई लहर के लिए ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 को जिम्मेदार बताया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को पहले ही ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित कर रखा है. ये वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक ये पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं है. संक्रमित होने पर बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण नज़र आते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular