Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट...

ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट में पेशी के दौरान सामने आई

हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आज पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर भी सामने आई है.

न्यायिक हिरासत में ज्योति मल्होत्रा : हिसार पुलिस ने रिमांड ख़त्म होने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज टाइट सिक्योरिटी के बीच हिसार कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट में बहस हुई. इसके बाद ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये तीसरी बार है जब ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को पहले 5 दिन की पुलिस रिमांड पर और फिर कोर्ट में पेशी के बाद उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. इस दौरान पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा से सख्ती से सारी पूछताछ की.

ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर सामने आई : न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद हिसार कोर्ट से ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पुलिस सुरक्षा के बीच ज्योति मल्होत्रा को देखा जा सकता है. ज्योति मल्होत्रा ने कपड़े से अपना चेहरा छुपा रखा था और फिर वो पुलिस की गाड़ी में बैठकर हिसार कोर्ट परिसर से निकल जाती है.

विदेशी फंडिंग से इनकार : पुलिस की पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने किसी भी तरह की विदेशी फंडिंग से इनकार किया है. ज्योति ने कहा है कि वो सिर्फ व्लॉगिंग करने के लिए पाकिस्तान गई थी. हालांकि हिसार पुलिस कह चुकी है ज्योति PIO(पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव) के संपर्क में थी. पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से उसके रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा था कि पहले 5 दिन में ज्योति मल्होत्रा की रिमांड से कुछ नहीं निकला तो दोबारा से उसकी 4 दिन की पुलिस रिमांड क्यों ली गई है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है लेकिन उनके पास ज्योति मल्होत्रा का केस लड़ने के लिए पैसे नहीं है और सरकार को उन्हें वकील उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि वे अदालत में अपनी बेटी के लिए लड़ाई लड़ना चाहते हैं.

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular